January 25, 2026

NPS निजीकरण देश के लिए भयावह विजय बंधु अटेवा जौनपुर के मतदाता जागरुकता अभियान

Share

NPS निजीकरण देश के लिए भयावह—- विजय बंधु
अटेवा जौनपुर के मतदाता जागरुकता अभियान को संबोधित करते हुए अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने अपील की कि लोकतंत्र के सम्मान में चढ़ बढ़ कर मतदान करना चाहिए ताकि एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके! विजय कुमार बंधु ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि आखिर कार हमारी पेंशन के मुद्दे पर ए चुप्पी क्यों! जिला संयोजक लखनऊ सुनील वर्मा ने अधिक से अधिक लोगो से मतदान करने की अपील की! कार्यक्रम संचालन करते हुए अटेवा सुइथा कला के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि इस बार युवा मतदाता अपनी ताकत दिखायेगा! जिला प्रभारी अटेवा जौनपुर इंदु प्रकाश यादव ने बताया कि लोग निजीकरण से त्रस्त है इस बार पुरानी पेंशन को लेकर मतदान करेगा! जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी ने सभी से मतदान करने की अपील की! कार्यक्रम की अध्यक्षता डा श्याम सुंदर उपाध्याय ने करते हुए देश के विकास के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार चुनना है! इस मौके पर जिला संयोजक चंदन सिंह व जिला संगठन मंत्री संदीप कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया! संजय सिंह, अमर बहादुर यादव, अखिलेश यादव, जगदीश यादव, रत्तीलाल निषाद, धर्मेंद्र यादव, लाल साहब यादव, टी एन यादव, विनय वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे!

About Author