December 25, 2024

सदर जौनपुर 366 पर अखिलेश यादव जी पुनर्विचार कर मुस्लिम प्रत्याशी घोषित करें: आरिफ हबीब

Share

सदर जौनपुर 366 पर अखिलेश यादव जी पुनर्विचार कर मुस्लिम प्रत्याशी घोषित करें: आरिफ हबीब

सदर विधान सभा जौनपुर 366 से मुस्लिम प्रत्याशी घोषित किए जाने के संबंध में सपा के नेता आरिफ हबीब ने ट्वीट के माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पुनर्विचार कर मुस्लिम प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।
श्री हबीब ने विधानसभा वार मुस्लिम मतदाताओं का उल्लेख करते हुए मुस्लिम समुदाय की मजबूत दावेदारी का प्रदर्शन किया है।
विगत 30 वर्षों से समाजवादी पार्टी मुस्लिम प्रत्याशी घोषित करती रही उसके पीछे कारण यह है कि सदर विधानसभा में सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता हमेशा की तरह आज भी है समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा जौनपुर से मुस्लिम प्रत्याशी उतारती रही है, ऐसे में सपा नेता की यह मांग न्यायोचित और तर्कसंगत है,जो समाजवादी पार्टी के लिए हितकारी भी दिखाई दे रही है।
अब देखते हैं कि समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं की आवाज अखिलेश यादव तक पहुंचती है या नहीं ।

About Author