पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना एक शातिर मोटरसाइकिल चोर एक तमन्चा के साथ गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद।

, जौनपुर।
थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना एक शातिर मोटरसाइकिल चोर एक तमन्चा के साथ गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद।
आज दिनांक 04.02.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री जितेन्द्र कुमार दूबे अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी जेल का0 सोमेश कुमार व सी0आई0ओ0 का0 धर्मेन्द्र सिंह के देखभाल क्षेत्र पेन्डिग विवेचना मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है अगर जल्दी किया जायेगा तो पकड़े जा सकते है हम पुलिस वाले अम्बेडकर तिराहे के आगे पांनी टंकी के पास खड़े थे कि कुछ देर मे मोटर साइकिल आती हुयी दिखायी दी कि मुखवीर द्वारा बताया गया कि वही ब्यक्ति आ रहे है बताकर हट बढ़ गया मोटरसाइकिल के करीब पहुचा हंम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त उपरोक्त को घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मो0 जिशान खान उर्फ प्रिंस पुत्र जहांगीर खान निवासी बशीरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर बताया । अभियुक्त के पास से एक मो0सा0 न0 यू0पी0 65 बीएम 1222 जिसका चेसिस न0 MBLAHA10 EWBGJ29077 व इंजन न0 HA10EDBGJ64742 अंकित होना पाया गया , जिसका रंग ब्लैक है , जिसको एप्स के माध्मय से चेक किया गया तो गाड़ी का मूल रजि0 न0 यू0पी0 62जेड 9085 है तथा एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा पकड़े गये वक्ति के निशान देही पर उसके घर से एक मो0सा0 आई स्मार्ट विना नम्बर की बरामद की गयी। पुलिस वाले माननीय उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मो0 जिशान खान उर्फ प्रिंस पुत्र जहांगीर खान निवासी बशीरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. चोरी की दो मोटरसाइकिल
2.एक तमंचा 315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 35/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 34/22 धारा 379 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.मु0अ0सं0 29/22 धारा 379 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
- उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी जेल , थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
- का0 सोमेश कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना लाइनबाजार जौनपुर।