स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी क्षेत्रवासियों ने की मिनी स्टेडियम की मांग

Share

स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी क्षेत्रवासियों ने की मिनी स्टेडियम की मांग
जौनपुर जिले के बरसठी ब्लाक के गणेशपुर गांव में बरसठी टू जमालापुर मार्ग पर आकर्षक स्टेडियम बनाया जा रहा है मिनी स्टेडियम धोषित करने की मांग समाजसेवी जयसिंह अन्ना सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने खिलाड़ियों ने की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 3लाख 60हजार की लागत से गनेशपुर प्रधान गुलाब चंद यादव खंड विकास अधिकारी बरसठी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव की देखरेख में तैयार किया गया । जिसमें जिलाधिकारी जौनपुर और मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर से क्षेत्र वासियों और जनता की मांग है कि जिले की मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा करें इस स्टेडियम की खूबसूरती यह है कि यह बंधवा टू जमालापुर मार्ग पर ऑन रोड स्थित है खंड विकास अधिकारी बरसठी ने कहा कि मैं 4 मदो से इस स्टेडियम का विकास करूंगा जिसमें मनरेगा के तहत इसे स्टेडियम की बाउंड्री लाइन बनवाऊंगा क्षेत्र पंचायत के तहत शौचालय और पानी की बनवाऊंगा प्रधान खाते से इंटरलॉकिंग करा दूंगा शेष अन्य जगहों से भी धनराशि आवंटन करूंगा खूबसूरती की दृष्टि से भी पर्यटक ऑन रोड यहां पर्यटक के रूप में रुकेंगे । मिनी स्टेडियम हो जाने पर यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी क्षेत्र की जनता खिलाड़ी सब यहां पर पहुंचे हुए हैं जैसे ही मुख्य विकास अधिकारी आएंगे वैसे हम लोग मिनी स्टेडियम घोषणा करने की मांग करेंगे । मुख्य विकास अधिकारी आए समाज सेवी जज सिंह अन्ना ने अपना मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव रखा जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मैं जनता की आवश्यकताओं को पूरा करूंगा और पूरी कोशिश करूंगा मिनी स्टेडियम हो जाए ।

About Author