December 24, 2024

मुगराबादशाहपुर, जौनपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 06 जुआरियों को किया गिरफ्तार, ताश के पत्ते व नकदी बरामद

Share

थाना मुगराबादशाहपुर, जौनपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 06 जुआरियों को किया गिरफ्तार, ताश के पत्ते व नकदी बरामद

श्री अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष सदानन्द राय मुगराबादशाहपुर जौनपुर के मय टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 02/02/2022 समय करीब 20.55 बजे गड़ियां गांव के पास के बगीचे से 6 जुआरियों को तास के 52 पत्ते नगद रु0 2600/ रुपये व 05 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना मुगराबादशाहपुर पर मु0अ0स0 33/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
बरामदगी:
तास के 52 पत्ते, नगद 2600/ रु व 05 अदद मोबाइल ।
नाम पता अभियुक्तगण –

  1. बबलू पटेल पुत्र स्व0 पन्नालाल पटेल निवासी गड़िया थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 34 वर्ष
  2. दिलिप बिन्द पुत्र सुक्खुराम बिन्द निवासी इटहरा थाना मुगराबादशाहुर जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष
  3. उमाशँकर पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी गड़िया थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 38 वर्ष
  4. अमृतलाल पटेल पुत्र राम करन पटेल निवासी गड़िया थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष
  5. अजय गौतम पुत्र मोहनलाल गौतम निवासी नौवाडाड़ी थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
  6. ओम प्रकाश गौतम पुत्र रवि शँकर निवासी नौवाडाड़ी थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 58 वर्ष
    गिरफ्तारी करने वाली टीम-
  7. थानाध्यक्ष सदानन्द राय थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  8. हे0क0 विनोद कुमार सिंह थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  9. चा0हे0का0 मनोज कुमार चौबे थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  10. का0 ओमप्रकाश मिश्रा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
  11. का0 गया प्रसाद पटेल थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
  12. का0 मिथिलेश राजभर थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  13. का0 अभिमन्यू यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  14. का0 समरविजय यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  15. का0 पंकज यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
  16. का0 अभिषेक पाठक थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

About Author