December 24, 2024

जौनपुर अधिक उम्र के लड़के से शादी तय होने पर युवती पुल से कूदी, कमर टूटी

Share


जौनपुर जफराबाद।क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर पूल से एक 22 वर्षीय युवती कूद गई।उसकी की कमर की हड्डी टूट गयी है।
जलालपुर के अभयरवा हौज गांव निवासी बलदेव उर्फ पथरु चौहान की की बेटी चांदनी चौहान लगभग तीन बजे उक्त पूल के पास पहुंची।वह अचानक पूल की रेलिंग पर चढ़ने लगी।यह देख कर वहां पर मौजूद दो तीन लोगों ने उसको आवाज देकर रोकने का प्रयास किया।लेकिन उसके बाद वह अचानक लगभग 50 फिट ऊंचे पूल से नीचे छलांग लगा दिया।यह देख लोग भाग कर वहां पहुंच गए।तत्काल उसको नीचे से उठाकर ऊपर लाया गया।देखते देखते काफी भीड़ जमा हो गयी।बताया जा रहा है कि कूदने से उसकी कमर की हड्डी टूट गयी।चांदनी ने लोगों से कहा कि वह अपने से काफी बड़े उम्र के लड़के से शादी तय होने के कारण ऐसा की।उसने ही अपने भाई का नम्बर दिया।लोगों ने उसके भाई को घटना की जानकारी दिया।परिजन मौके पर पहुंच गए।उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया
फिलहाल जिस तरह का यह मामला सामने आया सुनकर सभी लोग हैरान हैं लोगों में तरह-तरह की चर्चा है कि पिता ने ज्यादा उम्र की लड़के से तय की थी जिसके बाद लड़की ने यह कदम उठाया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले जांच कर रही है तथा परिजनों से पूछताछ कर रही है ।

About Author