अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, डां संजय कुमार द्वारा थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, डां संजय कुमार द्वारा थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण कर थाने की बैरिक, शस्त्रागृह, कार्यालय के अभिलेख, हवालात, महिला हेल्पडेस्क व थाना इमारत का जायज़ा लिया गया एवं थाने पर अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा शस्त्रों को खोलवाया गया और साफ-सफाई की चेकिंग की गयी। शस्त्रों की साफ-साफाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय अपराधियों की चेकिंग तथा रजिस्टर में प्रविष्टि अंकित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आगामी चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल/बल्नरेबल मतदान केंद्रों का भ्रमण किए जाने व अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।