Jaunpur news झपकी आने पर ट्रक से भिड़ी कार ,6 घायल 1 गम्भीर

News
चालक को झपकी आने पर ट्रक से भिड़ी कार ,6 घायल 1 गम्भीर
महाकुम्भ से वापस घर जा रहे थे सिवान(बिहार) के स्नानार्थी
Jaunpur news सिकरारा। जौनपुर रायबरेली राज मार्ग पर बोधापुर गांव(मुरकटा महावीर मंदिर) के पास बुधवार की सुबह प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे बिहार के सिवान जिले के श्रद्धालुओं की कार चालक को झपकी आ जाने से सांमने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए।एक महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आस पास के लोगो ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर बुधवार सुबह लगभग 6 बजे कार चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हो कर सीमेंट लेकर सतहरिया जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे वहां चीख पुकार मच गई।वहां से गुजर रहे राहगीर व स्थानीय लोगों ने सभी को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। एम्बुलेंस के स्वास्थ्य कर्मी के अनुसार सुमन (25) पुत्री उमा नाथ तथा रितिक(18) पुत्र सुनील निवासी सिवान बिहार को भर्ती करवा दिया गया है। शेष लोगों को हल्की फुल्की चोट आई थी जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। उक्त सन्दर्भ में थनाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पहुंचने के पहले सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज जा चुका था इस लिए कार में सवार लोगो का डिटेल नहीं मिल सका है।घटनास्थल की जांच से स्पष्ट होता है कि कार चालक को झपकी आ गयी होगी जिसे वह अपने दाहिने जाकर ट्रक में भिड़ गया।दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।