August 19, 2025

Jaunpur news नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 5.45 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर भेजा विदेश

Share


नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 5.45 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर भेजा विदेश

Jaunpur news (जौनपुर), संवाददाता। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी एक युवक को नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उसे ईरान भेजा, जहां उसे एक बंद पड़े जहाज पर काम करने को मजबूर किया गया। मामले की शिकायत पीड़ित के पिता ने थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, हुंसेपुर निवासी लोकनाथ यादव के पुत्र सत्यम यादव ने नेवी से संबंधित कोर्स किया है। इसी बीच उनके दूर के परिचित गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव उर्फ सूरज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह सत्यम की विदेश में नेवी में नौकरी लगवा देगा। इसके एवज में चार लाख पचास हजार रुपये की मांग की गई।

विश्वास में आकर लोकनाथ ने अजय और उसके साथी पवन को तीन किस्तों में कुछ रकम नकद और कुछ बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद सत्यम को ईरान भेजा गया। वहां पहुंचने पर उसे किसी प्रतिष्ठित नौकरी के बजाय एक बंद जहाज पर काम करने को कहा गया।

बेटे की बदहाली जानकर लोकनाथ ने जब उसे वापस बुलाने की बात की, तो आरोपियों ने और 95 हजार रुपये मंगा लिए। इस तरह कुल रकम 5 लाख 45 हजार रुपये हो गई। इसके बाद भी जब नौकरी या पैसे की कोई सुध नहीं मिली तो 16 अप्रैल को कल्याणपुर बाजार में पंचायत बुलाई गई। वहां अजय और पवन ने अपनी गलती स्वीकार की लेकिन रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


About Author