Jaunpur news पुलिस ने 12 लोगो को किया गिरफ्तार

news desk
12 को किया शांति भंग मे पाबंद
Jaunpur news शाहगंज – क्षेत्र के तीन अलग अलग गांव में बुधवार को मामुली विवाद को लेकर हुई मारपीट के घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्र के अलग अलग तीन गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठकठौलिया मोहल्ला निवासी मन्ता देवी, नगीना यादव, सुनीता, कुमारी देवी, राम प्यारे व नगर के इरानी मोहल्ला निवासी राकेश, संगीता व फूला देवी एवं निजामपुर गांव निवासी हिसामुद्दीन व बडागांव निवासी संदीप कुमार गौड, शनि कुमार, संजय कुमार गौड को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धार में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया।