JAUNPUR NEWS पेशाब करने को लेकर हुई मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज

news desk
पेशाब करने को लेकर हुई मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज
JAUNPUR चन्दवक। थाना क्षेत्र के बहिरी गांव में दो मकानों के बीच की गली में पेशाब करने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी डोभी लाया गया। चिकित्सको ने दो घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बहिरी गांव निवासी रामशंकर यादव की पत्नी की महीनों से शिकायत रही है कि पड़ोस के अशोक यादव दो मकान के बीच गली में आये दिन पेशाब कर जाते है। इसकी शिकायत एक माह पूर्व थाने पर भी की गई थी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शान्ति भांग में दो लोगों को पाबंद भी किया था। सोमवार देर शाम फिर अशोक उसी गली में दुबारा पेशाब कर रहा था जिसे देख दूसरा पक्ष मना करने लगा। देखते देखते दोनों पक्षों के लोग जुट गए और विवाद और मारपीट शुरू हो गया। मारपीट में एक पक्ष से घूरा यादव व अशोक यादव व दूसरें पक्ष से रामशंकर यादव, मनोज, सूरज, चांद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी डोभी ले गई जहां चिकित्सको ने घूरा यादव के सिर में गम्भीर चोट और पैर फ्रेक्चर होने व अशोक यादव के सिर में गम्भीर चोट होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि उषा यादव की तहरीर के आधार पर रामशंकर यादव, मनोज, सूरज, चांद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर करवाई की जा रही है।