JAUNPUR NEWS 250 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे, 12.06 लाख की वसूली

Share

news desk

250 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे, 12.06 लाख की वसूली

JAUNPUR केराकत विद्युत विभाग ने मंगलवार को 250 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए और 12.06 लाख रुपये की बकाया वसूली की। यह वसूली 269 उपभोक्ताओं से की गई, जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया था। अधिशासी अभियंता दिव्य रंजन ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 10 कैंप लगाए गए, जिससे यह वसूली संभव हो सकी। इसके अलावा 23 उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान एसडीओ संजीव कुमार भास्कर, अवर अभियंता चित्रसेन समेत अन्य अधिकारी सक्रिय रहे।

About Author