JAUNPUR NEWS बसीरपुर गोलीकांड के आरोपी को छोड़ने को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Share

बसीरपुर गोलीकांड के आरोपी को छोड़ने को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

news desk

JAUNPUR NEWS जफराबाद क्षेत्र के बसीरपुर गांव में दो फरवरी को हुए गोलीकाण्ड के आरोपी प्रधान प्रतिनिधि रामहित निषाद को छोड़ने की मांग को लेकर आरोपी की पत्नी निर्मला निषाद द्वारा मंगलवार को भारी संख्या में महिला समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, और जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा।

इस दौरान सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने महिलाओं से बात कर उन्हें शान्त कराया।

बीते दो फरवरी दिन रविवार को आवास के लाभार्थियों के चयन को लेकर ग्राम प्रधान के परिजनों तथा बीडीसी के बीच गम्भीर विवाद हुआ था और गोली चली थी। जिसमे बी डी सी मनीष कुमार सहित एक अन्य को गोली लगी थी तथा एक पर धारदार हथियार से हमला हुआ था।
इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।जिसमें से पुलिस द्वारा अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

उक्त घटना के बाद दूसरे दिन कुछ लोगों ने देशी शराब की दुकान के पीछे रखे मड़हे को आग के हवाले कर दिया था और अर्ध निर्मित करकट में तोड़ फोड़ किया था। शराब ठेके के अनुज्ञापी द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जफराबाद प्रभारी निरिक्षक जयप्रकाश यादव ने गांव के दोनों पक्षों के हालात को देखते हुए एक पक्ष के 69 और दूसरे पक्ष से 63 कुल 132 लोग जिसमें रामजस निषाद एवं अमर बहादुर एवं उनके परिवार के सदस्य व अन्य ग्रामीणजन शामिल हैं,को शांतिभंग व सदाचार बनाये रखने की धारा में एक लाख रुपये के व्यक्तिगत बंधपत्र पर पाबंद कर चुके हैं।

About Author