JAUNPUR NEWS दो बहनों को भगाने के दो आरोपी पर मुकदमा दर्ज
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/11/1000300742.png)
news desk
JAUNPUR NEWS शाहगंज- क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनों को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले पडोसी दो युवकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुटी।
क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनें बीते एक फरवरी की रात लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो दोनों लडकियों के चाचा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले आदित्य पुत्र विकास राजभर व नीरज पुत्र प्रकाश दोनों बहनों को बहला फुसला कर कही भगा ले गए है।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।