February 8, 2025

JAUNPUR NEWS दो बच्चों की मां को पति ने दिया तीन तलाक

Share

news desk

दहेज में मांगी दो लाख नकदी समेत स्विफ्ट डिजायर कार

पुलिस ने पति समेत सात के विरुद्ध दहेज उत्पीडन का मुकदमा किया दर्ज

JAUNPUR NEWS शाहगंज – समसपुर गांव निवासी दो बच्चों की मां से पति ने दहेज में मागी दो लाख नकदी समेत स्विफ्ट डिजायर कार मायके पक्ष के लोगों ने दहेज देने मे असमर्थता जताई तो ससुराली पक्ष ने विवाहिता से मारपीट करते हुए पति ने दिया मोबाइल पर तीन तलाक पीडित की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।
JAUNPUR समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी शबनम पुत्री मोहम्मद साबिर का विवाह जुलाई 2021 मे मुश्लिम रीति रिवाज से क्षेत्र के बद्दौपुर गांव निवासी तबरेज अहमद पुत्र मोबीन से हुआ था। पीड़ित के पिता साबिर ने विवाह के दौरान दहेज मे डेढ़ लाख रुपये नकद व उपहार स्वरूप फ्रीज, कूलर, बेड, बर्तन, वासिंग मशीन, दूल्हे को सोने की चैन, अंगुठी समेत तकरीबन ढाई लाख का सामान देकर अपनी पुत्री को ससुराल में विदा किया।कुछ समय बिताने के बाद दोनो से एक लडका व एक लडका पैदा हुआ।आरोप है कि शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद पति तबरेज अहमद, सास जरीना बेगम, जेठ परवेज अहमद, देवर जावेद अहमद, व जमशेद अहमद, ननद नसरीन व नजरीन ने दहेज मे दो लाख रुपये नकद व एक स्विफ्ट डिजायर कार की मांग करते हुए मारपीट गाली-गलौज देते हुए प्रताड़ित करने लगे। जिसकी शिकायत विवाहिता ने अपने मायके वालों से भी किया। लेकिन मायके पक्ष के लोग उक्त दहेज देने मे असमर्थता जताई तो ससुराल पक्ष के लोगो ने 17 अगस्त 2024 को तकरीबन शाम चार बजे मारपीट कर घर से निकाल दिए और शाहगंज मे एक किराए के मकान में बच्चों के साथ रख दिया।उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि मेरे पति तबरेज अहमद 18 अगस्त 2024 को किराए के मकान मे छोडकर कहीं बाहर चले गए। और पीडित के मोबाइल पर पति तबरेज ने 5 नवम्बर 2024, व 5 दिसंबर 2024, व 5 जनवरी 2024 को तीन महीने मे तीन तीन तीन बार तलाक़ भेज कर मुझे छोड दिया। जिससे थक हार कर विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीडन,मारपीट,जान से मारने की दमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुटी।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

About Author