February 8, 2025

JAUNPUR NEWS प्रेम जाल मे फंसाकर महिला से सामुहिक दुश्कर्म व जमीन हडपने का आरोप

Share

news desk

JAUNPUR NEWS शाहगंज – क्षेत्र के बडौना गांव निवासी एक महिला ने स्वर्ण व्यवसायी के खिलाफ प्रेम का झांसा देकर अपने साथियों के साथ सामुहिक दुश्कर्म कर पुस्तैनी मकान व जमीन रजिस्ट्री कराकर हडपने का आरोप लगाते हुए अपना और अपने बच्चों को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
क्षेत्र के बडौना गांव निवासी पीडित विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घर के पास खुटहन थाना क्षेत्र निवासी एक स्वर्ण व्यवसायी सोने चांदी की दुकान चलाता है। उसने मेरे पति से दोस्ती कर मेरे घर पर आना जाना शुरू कर दिया और बाद में झांसा देकर मेरे पति और उसकी मां के नाम की सारी सम्पत्ति अपने व अपने भाई के नाम रजिस्ट्री करवा ली। इलाज के दौरान मेरे पति की 4 अक्टूबर को मौत हो गई। स्वर्ण व्यवसायी ने साजिश के तहत सूर्य को साक्षी मानकर मेरे मांग मे सिंदूर डालकर अपनी पत्नी बनाने का धोखा दिया। इसी बीच बीते 27 अक्टूबर की रात उक्त स्वर्ण व्यवसायी अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरे कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया। और धारदार कैंची से धमकाकर मेरे साथ सामुहिक दुश्कर्म किया। आरोपी स्वर्ण व्यवसायी एक दूसरी शादी भी कर ली है। अब उसकी उक्त कथित पत्नी मेरी मोबाइल पर फोन करके धमकी देती रहती है। स्वर्ण व्यवसायी 30 हजार रुपये रकम को देकर दस प्रतिशत मासिक व्याज लगाकर 22 लाख रुपये की मांग करता है। आरोपी मेरे व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। राजनीतिक दबाव के चलते उक्त आरोपी पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही की जा रही है।जिससे परेशान पीडित विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है।

About Author