JAUNPUR NEWS भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत।

News desk
JAUNPUR NEWS जनपद ।तिलकधारी इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राएं लगातार जनपद ही नही वरन देश व प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम लगातार उज्ज्वल कर रहे हैं।
उक्त बातें गुरुवार को टीडी इंटर कॉलेज में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे विद्यालय के सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रधानचार्य डॉ सत्यप्रकाश सिंह ने कहीं।
उन्होंने सभी छात्रो को ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित। किया।ततपश्चात उन्होंने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान एवं अन्य छात्राओ को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलेदार सिंह प्रवक्ता, सह परीक्षा प्रभारी पारसनाथ, क्रीड़ा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह, सह मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, वीरू सिंह,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।