December 23, 2024

गोदान एक्सप्रेस से यात्री गिर कर घायल

Share

गोदान एक्सप्रेस से यात्री गिर कर घायल

मीरगंज। जंघई प्रयागराज रेल रूट पर गोरखपुर से कुर्ला टर्मिनस जाने वाली गोदान एक्सप्रेस से असवां गांव के पास गिर कर एक व्यक्ति घायल हो गया
मडियाहूं थाना के मुकुन्दपुर निवासी ललित वर्मा रोजीरोटी के सिलसिले मे गोदान एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहा थे जंघई स्टेशन के आगे असवा गाँव के पास वह ट्रेन से गिर गये स्थानीय लोगों ने 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर बुलाकर वहीं पर इलाज करवा कर बेहतर उपचार के लिए मछली शहर भेजवाए 112 नम्बर पुलिस ने बताया की वह मड़ियाहूं कोतवाली के मुकून्द पुर निवासी ललीत वर्मा अपनी रोजी-रोटी के लिए गोदान एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहा था वह गेट पर बैठा था मोबाइल जेब से निकालते समय वह गिर गया।

About Author