रहस्यमय ढंग से खड़ी गाड़ी में लगी आग
जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के बंधवा बाजार में दरवाजे के सामने खड़ी गाड़ी में रहस्यमय ढंग से आग लग गयी। आग इतनी तेजी से लगी कि देखते ही देखते नई थार गाड़ी पूरा आग का गोले का रूप ले लिया।
रविवार के दिन क्षेत्र के बंधवा बाजार निवासी मोहम्मद बसर इकबाल फरीदी कहि बाहर गए हुए थे। शाम वापस लौटने पर दरवाजे के सामने ही अपनी गाड़ी खड़ी कर घर मे चले गए।
मीरगंज पुलिस के अनुसार- भोर में उनकी माता उठकर बाहर जाने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजे के सामने खड़ी नई थार गाड़ी जल रही थी। जिसे देख वह चिल्लाते हुए शोर करने लगी। तेज आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी पहुच गए। किन्तु जब तक लोग कुछ समझ पाते कि आग ने चंद समय में ही तेजी से विकराल रूप ले लिया। और तेज लपटों के बीच टायर धमाके के साथ फटने लगे। धमाके के तेज आवाज को सुन आस पास के लोगो भी पहुच गए। और आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु कोई सफलता नहीं मिली। गाड़ी में आग कैसे लगी। इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आग बुझने के बाद सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल करने में जूट गयी हैं।
वही घटना से लोगों की सांसे थम गई थी। लोगो ने बताया की वाहन मालिक कुछ दिन पूर्व इस नई गाड़ी को मध्य प्रदेश से खरीद कर लाया था। जो जलकर राख हो गयी। कुछ पल के लिए लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त रहा।