ब्रेक जाम दुर्घटना होने से बाल बची गोदान एक्सप्रेस
ब्रेक जाम दुर्घटना होने से बाल बची गोदान एक्सप्रेस
जिम्मेदारी जानकारी देने से बच रहे
मीरगंज। कुर्ला से गोरखपुर जा रही 11059 गोदान एक्सप्रेस का ब्रेक जाम होने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गयी ड्राइवर ने ब्रेक रिलिज़ किया तो एक घंटे बाद ट्रेन आगे जा सकी है। घटना की जानकारी देने के लिए जिम्मेदार बच रहे है।
कुर्ला से गोरखपुर जा रही 11059 गोदान एक्सप्रेस 10.50 मिनट पर जैसे जंघई स्टेशन पहुची एस-12 बोगी से अचानक धुआ उठता देख यात्रीओ मे हडकम्प मच गया यात्रीओ की भीड लग गयी तत्काल ट्रेन के चालक ने बोगी के चक्के को चेक किया तो वहा से धुआ उठ रहा था ब्रेक जाम हो गया था जिसे ड्राइवर ने रिलिज़ किया जिसके बाद एक घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुई है सूचना पर कुछ मिडिया कर्मी मौके पर पहुचे तो आरपीएफ के जवान द्वारा फोटो लेने से मना किया गया चालक भी कोई जानकारी देने से बचता रहा।
इस सम्बन्ध मे स्टेशन अधीक्षक वकील सिह बचते दिखे उन्होने बताया की ट्रेन विफोर आयी थी राइट टाइम चली गयी किसी भी घटना से इनकार किया है।