डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केंद्र मुक्तेश्वर महाविद्यालय, मोहम्मद हसन पी.जी कॉलेज एवं मां दुर्गा जी विद्यालय , सेंट जॉन स्कूल सिद्धीकपुर सहित विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए परीक्षा कक्ष की स्थिति देखी और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गया।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए, ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पारदर्शिता पूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न कराई जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित कर्मचारियो/अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उचित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराएं और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।