December 23, 2024

5 बकरी, 90 हजार नगदी, लाखों का आभूषण चोर लेकर हुए फरार

Share

5 बकरी, 90 हजार नगदी, लाखों का आभूषण चोर लेकर हुए फरार

जौनपुर- जलालपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर एक घर से 5 बकरियां तथा दूसरे घर से 90 हजार नगदी सहित लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

महिमापुर गांव निवासी पृथ्वी सोनकर के घर में चोर रात को घुस गए, जिस कमरे में परिजन सोए थे चोर उस कमरे की कुंडी बंद करके पूरे घर को खंगालन दिया और घर में रखे पेटी को तोड़कर उसमें रखा 90 हजार नगदी सहित लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी की दूसरी घटना भी महिमापुर गांव का है जलालपुर कस्बे से कुछ ही दूर पर चैनु का घर है वह रात को अपने घर के पास रोज की तरह पांच बकरियों को खूंटे से बांध कर आराम से सो गया सुबह उठकर देखा तो सभी बकरिया गायब थी। चोरी की घटना का सूचना दोनों पीड़ित ने जलालपुर थाने पर दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

About Author