December 23, 2024

जौनपुर में पुलिस की सक्रियता से एक महिला सहित 03 लोग दूसरे की जगह परीक्षा देने आए बिहार के पकड़े गए।

Share


जनपद जौनपुर
आज दिनांक-23.01.2022 को आयोजित यू0पी0 टेट परीक्षा में जनपद जौनपुर में पुलिस की सक्रियता से एक महिला सहित 03 लोग दूसरे की जगह परीक्षा देने आए बिहार के पकड़े गए।
1. थाना जफराबाद अन्तर्गत राम निरंजन इंटर कालेज कचगांव के प्रवेश गेट पर एक व्यक्ति राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी ललियारी थाना खुदागंज जिला गया, गेट पर ही पुलिस व कालेज कर्मचारी द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। पूछताछ में व तलाशी में पता चला कि राजीव यादव जो कि जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार निवासी पंडरी खात्मा भोजीपुरा बरेली की जगह परीक्षा देने आया है। उक्त प्रकरण में थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 21/22 धारा 419, 420 भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम 1998 बनाम राजीव यादव व जितेन्द्र पाल गंगवार पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
2. थाना जलालपुर अन्तर्गत ब्यालासी डिग्री कॉलेज में टेट परीक्षा की द्वितीय पाली में एक लड़की अन्नू कुमारी पुत्री विनोद दुबे खगौल दानापुर पटना बिहार जोकि अंकिता दुबे पुत्री संतोष दुबे निवासी ग्राम पांडेय पट्टी चक कटूई इमलो थाना जफराबाद के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ी गयी है। उक्त के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0- 36/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 परीक्षा अधि0 बनाम अन्नू कुमारी व अंकिता दुबे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
3. थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत सहदेव ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में आज हो रही यू0पी0 टेट परीक्षा की प्रथम पाली में अर्नव सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र ब्रह्मदेव सिंह निवासी ईशुपुर थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली बिहार को एसटीएफ वाराणसी द्वारा महेन्द्र यादव पुत्र बलराम निवासी रंजितपुर थाना लाइनबाजार के स्थान पर परीक्षा देते हुए परीक्षा कक्ष में पकड़ा गया है। उक्त के सम्बन्ध में थाना सरायख्वाजा पर मु0अ0सं0-43/2022 धारा- 467/468/471/420 भादवि व 6/9 उ0प्र0 परीक्षा अधि0 बनाम अर्नव व महेन्द्र यादव पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
उक्त गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author