दिवाली से पहले निकला दिवाला, डिग्गी से 2 लाख उठा ले गए उचक्के

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के गोमतीनगर मार्केट में सोमवार को बैंक से पैसा निकल कर घर जा रहे ब्यक्ति के गाड़ी की डिग्गी के अन्दर से उचक्के लगभग दो लाख रूपए लेकर फरार हो गयें। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया गया कि वाराणसी जिले के चोलापुर निवासी रमेश विश्वकर्मा जौनपुर के केनरा बैंक से पैसा निकाल कर वापस अपने घर जा रहे थे कि वह गोमती मार्केट में एक मिठाई की दुकान के सामने बाइक खड़ा करके मिठाई खरीदने लगें। मिठाई के दुकान से जब वह वापस बाइक के पास आए तो देखा कि उनके गाड़ी के डिग्गी खुली हुई है और उसमें रखा लगभग दो लाख रुपया गायब है।

About Author