November 2, 2024

बच्चे के गर्दन पर चाकू रखकर बदमाशों ने की घर में लूट

Share

यूपी के जौनपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने पहले एक मासूम की गर्दन पर चाकू रखकर परिजनों को बंधक बनाया उसके बाद घर में लूटपाट करके नगदी सहित लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गयें। इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि घटना सूचना मिलने के बाद भी पुलिस 10 बजे सुबह तक मौका स्थल पर नहीं पहुंची।

जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात

जौनपुर। चाकू की नोक पर लूट की घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव से सामने आया है।
बताया गया कि उक्त गांव निवासी तनवीर कौशर के पति इमरान सऊदी में रहते हैं। बीती रात तनवीर कौसर अपने 10 साल के बेटे अयान तथा 7 साल की बेटी जरा के साथ छत पर कमरे में सोई हुई थी। तभी रात करीब एक बजे अचानक दो बदमाश बगल से दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और कुलर हटाकर खिड़की के रास्ते कमरे में घुस गए।

बेटे की एक गर्दन पर चाकू देख सहम गई माँ ,बदमाशों को दिया तिजोरी की चाभी

जौनपुर। माँ तनवीर जबतक कुछ समझ पाती तब तक एक बदमाश बेटे अयान के गर्दन पर चाकू रख दिया और धमकी दिया कि शोर मचाए तो बेटे का गर्दन काट दूंगा जिससे वह सहम गई और बदमाशों की मांग पर उसने तिजोरी का चाभी बदमाशों को दे दिया। तिजोरी का चाभी मिलते ही बदमाश आसानी से तिजोरी खोलकर उसमें रखे नगदी सहित लाखों के आभूषण उठा ले गए। तनवीर ने यह भी बताया कि जाते-जाते बदमाशों उसके कान के झाली और गर्दन के आभूषण भी निकलवा लिए।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

जौनपुर। बदमाशों के जाने के बाद तनवीर कौशल ने शोर मचाया जिसके बाद कमरे के नीचे तल पर सो रहे देवरा रेहान, नन्द आतिया परवीन,सास इसरत जहां ऊपर छत पर आई तब तक बदमाश बहुत दूर निकल चुके थे। रात को ही परिजनों द्वारा घटना की सूचना देने के लिए कई बार 112 फोन लगाया गया परंतु कल नहीं लगी जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई। रात की घटना के बाद सुबह करीब 11 बजे तक खबर लिखे जाने तक पुलिस मौका स्थल पर नहीं पहुंची थी।

About Author