थाना हुआ नीलाम, पुलिस की बढ़ी सिरदर्द

जौनपुर। ब्रिटिश हुकूमत के कार्यकाल में बना थाना जलालपुर मंगलवार को निलाम हो गया। थाना नीलाम होने के बाद अब पुलिस की सिरदर्द बढ़ गई है। थाना चलाने के लिए पुलिस अब किराए की मकान ढूंढ रही है परन्तु उन्हें मकान मिल नहीं रही है।
आपको बता दें कि ब्रिटिश हुकूमत के दौरान में बने इस थाने की भवन जर्जर हो गई। नए भवन के निर्माण के लिए जर्जर भवन के मलवे को हटाने के लिए एक प्रक्रिया के साथ उसे साढ़े आठ लाख में नीलम कर दिया गया है।