पुलिस व आबकारी सदर की संयुक्त टीम द्वारा 21 पेटी, कुल 945 शीशी (200 एमएल) अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक महिला सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार-
बक्शा जौनपुर।
थाना बक्शा पुलिस व आबकारी सदर की संयुक्त टीम द्वारा 21 पेटी, कुल 945 शीशी (200 एमएल) अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक महिला सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार-
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-20.01.2022 को थानाध्यक्ष बक्शा, उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 विवेक कुमार देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि धौकलगंज सुजियामऊ में सत्य प्रकाश हरिजन पुत्र लल्लन हरिजन अपने घर में अपमिश्रित शराब थोक मात्रा में रखकर बेच रहा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष बक्शा द्वारा आबकारी निरीक्षक सदर श्याम कुमार गुप्ता को सूचना देते हुए सुजियामऊ मोड़ पर बुलाया गया। उक्त टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्थान/घर पर एक बारगी दबिश दी गयी तो उस घर में एक पुरुष व एक महिला मौके पर पकड़े गये एवं दो लोग अंधेरे व कोहरे का लाभ उठाते हुए भाग गये। उसी मकान में एक गत्ते का पैकेट जिस पर इण्डिया ग्लाईकल्स लिमिटेड लिखा हुआ था कुल 21 पेटी बरामद हुआ। जिसको खोलकर देखा गया तो प्रत्येक पेटी में 45-45 शीशी, प्रत्येक 200 एमएल थी। मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षक द्वारा बरामद अवैध अपमिश्रित शराब की शीशियों पर लगा क्यू आर कोड स्कैनर द्वारा स्कैन करने पर नकली व गलत पाया गया । बरामद अवैध अपमिश्रित शराब की शीशियों में लगा रैपट भी नकली है जो असली की तरह बनाया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लल्लन हरिजन पुत्र बाबू नन्दन व महिला ने कंचन देवी पत्नी सत्यप्रकाश उर्फ नाटे बताया। भागने वाले व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो उक्त महिला द्वारा बताया गया कि एक मेरे पति सत्य प्रकाश उर्फ नाटे पुत्र लल्लन हरिजन व दूसरे धनन्नजय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुरावनपुर थाना बक्शा जौनपुर है। दोनो पकड़े गये महिला व पुरुष को उनके जुर्म व अधिकार से अवगत कराते हुए बकायदा समय -00.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अवैध अपमिश्रित शराब बरामदगी के आधार थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 23/2022 धारा 149/420/467/468/272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है व अन्य वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम चारो लोग मिलकर अपमिश्रित पदार्थ व स्प्रिट से तेज व नशीली अवैध शराब बनाकर एवं नकली रैपर, नकली क्यूआर कोड लगाकर असली जैसा बनाकर बेचते है, जिसका अधिका लाभ मिलता है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 23/2022 धारा 149/420/467/468/272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम थाना बक्शा जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.लल्लन हरिजन पुत्र बाबू नन्दन निवासी धौकलगंज थाना बक्शा जौनपुर।
2. कंचन देवी पत्नी सत्यप्रकाश उर्फ नाटे निवासनी उपरोक्त।
फरार अभियुक्त/वांछित अभियुक्त-
1. सत्य प्रकाश उर्फ नाटे पुत्र लल्लन हरिजन निवासी ग्राम धौकलगंज जौनपुर।
2. धनन्नजय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुरावनपुर थाना बक्शा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. अवैध अपमिश्रित शराब 21 पेटी कुल 945 शीशी , 200 एमएल की।
गिरफ्तार व बरादमगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश सिंह, थाना बक्शा जौनपुर।
2.अबकारी निरीक्षक श्री श्याम कुमार गुप्ता सदर जौनपुर।
3. एसएसआई मनोज कुमार, उ0नि0 विवेक कुमार, हे0का0 आत्मानन्द यादव, हे0का0 महबूब आलम ( चालक) , हे0का0 बृजेश मिश्रा, हे0का0 रितम कुमार, का0 राजू प्रसाद, का0 मनीष चाहर थाना बक्शा जौनपुर।
4.अबकारी हे0का0 आशीष सिंह, का0आ0 महेन्द्र सिंह पाल, का0आ0 शैलेन्द्र कुमार पटेल आबकारी सदर टीम जौनपुर।