-66 प्रतिशत से अधिक को दूसरी डोज, किशोरों का भी 55 प्रतिशत टीकाकरण, कुल डोज में लंबे समय से जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर
18 वर्ष से अधिक उम्र का पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण
-66 प्रतिशत से अधिक को दूसरी डोज, किशोरों का भी 55 प्रतिशत टीकाकरण, कुल डोज में लंबे समय से जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर
-डीएम-सीएमओ ने दी स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई, लगातार सक्रियता बरतने के निर्देश
जौनपुर, 20/01/2022
एक वर्ष से लगातार सक्रिय जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 जनवरी 2022 को शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया। 18 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को शत-प्रतिशत पहली डोज का टीका लग चुका है जबकि 66 प्रतिशत ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। किशोरों का भी 55 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रथम डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने टीकाकरण में लगे जनपद के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है। साथ ही किशोरों का टीकाकरण, प्रीकाशनरी डोज टीकाकरण तथा दूसरे डोज के टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास करते रहने का निर्देश दिया है। जनपद में अब तक कुल 58,48,027 डोज का टीकाकरण हो चुका है। 34,20,224 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 22,45,035 को दूसरी डोज लग चुकी है। खबर लिखने तक 1,71,227 किशोरों का टीकाकरण हो चुका था। 11,541 लोगों को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी थी। लंबे समय से जनपद कोविड टीकाकरण के मामले में चौथे स्थान पर बरकरार है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिनका प्रथम डोज छूटा हो या जिनका दूसरा डोज ड्यू तथा सभी किशोर-किशोरियां अपना टीकाकरण अतिशीघ्र पूर्ण करा लें। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले जिन्हें दूसरी डोज लगवाए नौ महीने पूरे हो गए हैं, वह अपना प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें।