अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, डॉ संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का आकास्मिक निरीक्षण
आज दिनांक-17.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, डॉ संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का आकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ की शाखा के रजिस्टर, फाइलों के रख-रखांव , प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कुछ कमियां मिलने पर उसे सुधारने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।