December 22, 2024

लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत शाहगंज मण्डल में हुआ सम्पर्क

Share

भाजपा नगर मंडल शाहगंज के केशव नगर शक्ति केंद्र पर भाजपा नेता अनिल मोदनवाल व सेक्टर प्रभारी ईशान जायसवाल “राम” के नेतृत्व में लाभार्थी महासंपर्क अभियान चलाया गया, लाभार्थी परिवारों से संपर्क के दौरान उनसे निवेदन किया कि गरीबों को सुविधा और सम्मान जिस पार्टी के सरकार ने दिया वोट उसी पार्टी को देना है। जिसमें लाभार्थी परिवारों ने खुले मन से कहा कि जिसने हमें छत दी, राशन दिया, गैस दिया, देश और समाज के एक-एक वर्ग का सम्मान बढ़ाया हम उसी को वोट देंगे, हम कमल को वोट देंगे। जनसंपर्क के बाद खिचड़ी सहभोज का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अभियान में मुख्यत: सभासद भुवनेश्वर छोटू, श्रीश अग्रहरी, बूथ अध्यक्ष रवि कसेरा, रवि आर्य, वेद प्रकाश जायसवाल, बासु अग्रहरी, सत्यम साहू, शुभम यादव आदि उपस्थित रहे।

About Author