जमीन बंटवारे को भाई भाई बीच हुई मारपीट एक की मौत
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में सोमवार की रात जमीनी बंटवारे को लेकर भाई भाई के बीच जमीनी बंटवारे को लेकर मारपीट हो जाने के बाद इलाज के दौरान एक भाई की सुबह वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
सरौना गांव निवासी दिनेश्वर सरोज व अजय सरोज दोनों आपस में सगे भाई हैं। सोमवार की अपराहन जमीन बंटवारे को लेकर दिनेश्वर व उसका पुत्र साहिल तथा दूसरे पक्ष से अजय सरोज व उसका पुत्र संदीप सरोज व पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी। बात इस कदर बिगड़ी कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दिनेश्वर सरोज को गंभीर चोटें आई साहिल अपने पिता को लेकर कोतवाली सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुत्र साहिल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अजय सरोज, संदीप सरोज व महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल व आरोपियों की तलाश की जा रही है।