टी0डी0 इण्टर कालेज के सभागार मे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापको, शिक्षामित्र, अनुदेशक (चुनाव कार्मिक) का प्रशिक्षण
जौनपुर 15 जनवरी 2022 (सू0वि0)- टी0डी0 इण्टर कालेज के सभागार मे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापको, शिक्षामित्र, अनुदेशक (चुनाव कार्मिक) का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे प्रथम पाली (सुबह 11 बजे से 01 बजे तक) सुईथाकला, मुफ्तीगंज, रामपुर, बदलापुर, मडियाहू, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के लोगो ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (सहायक प्रभारी कार्मिक), जिला विकास अधिकारी (सहायक प्रभारी), सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी, मास्टर ट्रेनर इत्यादि की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए ईवीएम मशीन की बारीकी से अवगत हो जाए।