December 23, 2024

पवन यादव लोहिया को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाया गया

Share

समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर घटनाक्रम को देखते हुए अपने मजबूत युवा नेताओं को तवज्जो देने के क्रम में जनपद जौनपुर के समाजवादी पार्टी के नेता पवन यादव लोहिया को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाया गया है, तात्कालिक बुलावे पर लखनऊ पहुँच कर पद ग्रहण करने से समाजवादी पार्टी के सामान्य परिवार के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर पवन यादव लोहिया ने कहा कि बाल्यअवस्था से लेकर युवावस्था और अब की राजनीति में अंतरमन में दिल में अगर किसी के लिए जगह रही तो माननीय मुलायम सिंह यादव और श्री अखिलेश यादव जी के लिए रही, एक छोटे कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किया था उसके बाद समाजवादी छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष बना संघर्षों को बहुत करीब से देखा हूँ एक सामान्य परिवार का होते हुए बहुत कठिन संघर्ष भी किया हूँ और पार्टी द्वारा दिया गया यह दायित्व पूरी तरह से निर्वाह करूँगा और अपने विधानसभा सहित जौनपुर के सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी की जीत दिलाकर पार्टी को उपहार स्वरूप प्रस्तुत करूँगा, पार्टी कार्यकर्ताओं की है और हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्षों को तरजीह देती है मुझे बेहद असीम खुशी है कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता के ऊपर इतना बड़ा भरोसा किया आजीवन आभारी हूँ और जीवन के आखिरी सांस तक पार्टी के लिए मेहनत करता रहूँगा।

About Author