January 25, 2026

महिला संग ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को राशन प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

Share

महिला संग ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को राशन प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

मड़ियाहूं।तहसील क्षेत्र के सिरौली गाँव के लोगो ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।

बतादे शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को रामनगर ब्लॉक के सिरौली गाँव की सरोजा देवी पत्नी कैलाश सरोज के साथ लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्राम पंचायत सिरौली के कोटेदार सुमित्रा देवी के पुत्र सूरज प्रजापति के ऊपर आरोप लगाया कि मेरा चार यूनिट का अंत्योदय कार्ड है मुझे एक बार तीस किलो मिलता है दूसरी बार 15 किलो मिलता है।पूछने पर कोटेदार के पुत्र द्वारा जवाब मिलता है।मोदी,योगी से फोन करके पूछ लो।कोटेदार के इस रवैये ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।इस मौके पर सुजीत तिवारी,गुलाब तिवारी,बंटी तिवारी,मकोई उपाध्याय,दलि अहमद,असरफ अली,सोनु गुप्ता,बबलु आदि लोग मौजूद रहे।

About Author