December 23, 2024

केराकत क्षेत्र के पाँच लोगों का शस्त्र लाईसेन्स निरस्त

Share

केराकत क्षेत्र के पाँच लोगों का शस्त्र लाईसेन्स निरस्त

जौनपुर-विधान सभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतू केराकत थाना क्षेत्र के शस्त्र लाईसेन्स धारक 1. उदयभान सिंह पुत्र नन्हकू सिंह नि0 बीरमपुर, 2. सुवाष चन्द्र सिंह पुत्र बंशू सिंह नि0 मई पहाडीपट्टी, 3. विपेन्द्र सिंह पुत्र मंगला सिंह नि0 अमहित, 4. कमला प्रसाद यादव पुत्र राजाराम उर्फ रजई यादव नि0 शेखजाद, 5. राजीव कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी छतरीपुर का शस्त्र लाईसेन्स निरस्त किया गया है । केराकत सीओ शुभम तोदी ने बताया कि निरस्तीकरण हेतू पूर्व में रिपोर्ट जिलाधिकारी जौनपुर के यहाँ प्रेषित की गयी थी । आगामी विधान सभा निर्वाचन वर्ष 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतू जिलाधिकारी जौनपुर के यहाँ से समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त शस्त्र लाईसेन्स धारक का शस्त्र निरस्त कराया गया । तथा निरस्त हुए शस्त्रो के जमा की कार्यवाही की गयी ।

About Author