जौनपुर के माटी के लाल, देश के कमाल के पत्रकार कमाल खान सभी को रूला गये
जौनपुर के माटी के लाल, देश के कमाल के पत्रकार कमाल खान सभी को रूला गये
जौनपुर। कलम, कैमरा और हिन्दी, ऊर्दू व अंग्रेजी के शब्दों के विद्वान, मानवीय संवेदना के प्रतीक एनडी टीवी के यूपी हेड कमाल खान की सुबह इस दुनियां से े अलविदा हो गये। उनकी मौत से देश का मीडिया जगत स्तब्ध है, किसी को विश्वास ही नही हो रहा था कि गुरूवार की रात तक प्राईम टाईम में अपनी कमाल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले कमाल खान अचानक कैसे काल के गाल में समा गये। फिलहाल सत्य को कोई इंकार नही कर सकता। कमाल खान जैसे पत्रकार े की बदौलत आज इस संक्रमण युग में भी पत्रकारिता की गरिमा महफूज है।
मरहूम पत्रकार कमाल खान मूल से जौनपुर जिले के सिपाह मोहल्ले के निवासी थे। पिछले कई वर्षो से उनका परिवार मिर्जापुर जिले में निवास करने लगा था। कमाल खान जी शुरू से ही प्रतिभावन रहे। दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद वे पत्रकारिता को अपना कैरियर चुना। पहले वे इलेक्ट्रानिक मीडया जगत में कैमरा मैन रूप कदम रखा, बाद में एनडी टीवी में बतौर रिपोर्टर नियुक्त हुए। उनकी हर खबर और खबर के अंत होने वाली पीस टू कैमरा में शेरो शायरी के साथ आने वाली कमेंट की पत्रकारों का समूह कायल रहता था। वे जब भी किसी विशेष स्टोरी के लिए स्पाट पर जाते थे वे अपने गाड़ी किताबों का जखीर लेकर जाते थे। एक न्यूज की स्क्रीप्ट लिखने में काफी रिसर्च करके खबरो को प्रमाणिक करके जनता के सामने परोसते थे। तमाम बड़े पत्रकार उनके न्यूज से प्रशिक्षण लेकर आज अपने मुकाम पर पहुंचे है।
कमाल सर को शनिवार की सुबह दिल दौरा पड़ने के चलते हम लोगो को छोड़कर दुनियां को अलविदा हो गये।