December 23, 2024

अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को थाना सरायख्वाजा पुलिस व आवकारी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

Share

अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को थाना सरायख्वाजा पुलिस व आवकारी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

श्री अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व शराब बनाने व बेचने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन में उपजिलाधिकारी शाहगंज,क्षेत्राधिकारी शाहगंज तथा आबकारी निरीक्षक भीम कुमार तिवारी शाहगंज मय टीम के व प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम चिरैयाडीह में मुन्ना सिंह के ईट भट्ठा पर एक बारगी छापा डाला गया,जिसमें दो अभि0गण 1. मंगला पुत्र जियालाल निवासी मनैच्छा थाना खेतासराय जिला जौनपुर 2. विकाश पुत्र नोखई निवासी भुडकुडहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के कब्जे से 10- 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद हुआ तथा उनके निशान देही पर करीब 450 किलो लगभग लहन बरामद हुआ, जो मौके पर ही नष्ट किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-16/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 109 भा0द0वि व 17/22 धारा 60 (1)आबकारी अधि0 109 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. मंगला पुत्र जियालाल निवासी मनैच्छा थाना खेतासराय जिला जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
  2. विकाश पुत्र नोखई निवासी भुडकुडहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
    बरामदगी
  3. 20 लीटर कच्ची अवैध शराब
  4. लहन 450 किलो लगभग बरामद होना व मौके पर ही नष्ट किया गया
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    प्रभारी निरीक्षक – श्री देवानन्द रजक थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
    आबकारी निरीक्षक – श्री भीम कुमार तिवारी शाहगंज जनपद जौनपुर
    प्रधान आबकारी सिपाही – रूपेश कुमार शाहगंज जनपद जौनपुर
    कास्टेबल – दिलीप कुमार शाहगंज जनपद जौनपुर
    कास्टेबल – उमेश कुमार शाहगंज जनपद जौनपुर
    म0का0 – सुनीता सिंह शाहगंज जनपद जौनपुर

About Author