December 23, 2024

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 मोरटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद

Share

अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 मोरटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद

      श्री अजय कुमार साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के निकट पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में थाना लाइनबाजार प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी जेल उ0नि0 अनिल कुमार, हे0का0 बद्रीनाथ मौर्या, का0 पवन निगम, का0 विजय प्रकाश, का0 धर्मेन्द्र कुमार के साथ गस्त / देखभाल क्षेत्र मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की  दो अन्तर्जनपदीय वाहन चोर चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है अगर जल्दी किया जायेगा तो पकड़े जा सकते है। सूचना पर उक्त टीम द्वारा निर्माणाधीन हाइवे चकमहान के गाडाबन्दी की गयी, कुछ देर में मोटर साइकिल की रोशनी आती हुयी दिखायी दी,मोटरसाइकिल जैसे ही ब्रिज के करीब पहुची पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. अनमोल सोनी पुत्र द्वारिका नाथ सेठ निवासी शम्भूगंज थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष 2.  प्रियाशु यादव उर्फ शनी पुत्र रमेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष बताया। जिसमें अनमोल सोनी के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर भी बरामद हुआ। तत्पश्चात उक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ से उनकी निशानदेही पर प्रियांशू यादव उर्फ सनी के घर से तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल व अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र स्व0 अनिल यादव नि0 नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर के घर से एक अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा  अभियुक्त बृजेश यादव को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अं0सं0 13/2022 धारा 41/411/413/414/419/420/467/471 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 14/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. प्रियाशु यादव उर्फ शनी पुत्र रमेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष
  2. अनमोल सोनी पुत्र द्वारिका नाथ सेठ निवासी शम्भूगंज थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष
  3. बृजेश यादव पुत्र स्व0 अनिल यादव निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष
    बरामदगी का विवरणः-
  4. चोरी की पाँच अदद मोटरसाइकिल
  5. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    1- निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना- लाइनबाजार, जौनपुर ।
    2- उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी जेल , थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
    3- उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
    4- हे0का0 बद्रीनाथ मौर्या ,का0 विजय प्रकाश,का0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 पवन निगम, थाना लाइनबाजार जौनपुर।

नोटः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी एवं 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

About Author