December 23, 2024

प्रशासन भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है? -कांग्रेस नेता अनिल गांगुली

Share

विधानसभा केराकत में खुले आम चुनाव आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

जौनपुर जिले के विधानसभा केराकत में खुले आम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने से प्रशासन बचती नजर आ रही हैँ। आपको बता दें कि केराकत एसडीएम कार्यालय पर भाजपा का झंडा लगाए दो गाड़ियां धड़ल्ले से पहुंच गई। गाड़ियों पर भाजपा का झंडा लगा देखा वहां पर मौजूद एसडीम साहब के कर्मचारियों ने अपनी नजर को दूसरी तरफ फेर लिया। वहा मौजूद किसी ने गाड़ी का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की चारों तरफ किरकिरी हो रही है। कई घंटा बीत जाने के बाद भी चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अनसूचित प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सोनकर गांगुली ने कहा कि यहां का प्रशासन भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है। यह गाड़ी विधानसभा केराकर के भाजपा विधायक दिनेश चौधरी के लोगों की है इसलिए प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रही है। यह गाड़ी और किसी पार्टी की होती तो अब तक मुकदमा दर्ज कर लिया गया होता। कांग्रेस नेता अनिल गांगुली यहीं नही रूके उन्होंने कहा कि एसडीएम केराकत के विरुद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए।

About Author