January 23, 2026

नहर में दो व्यक्तियों की लाश मिलने से सनसनी,

Share

जौनपुर
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी अंतर्गत अइलिया गांव के पास नहर में पुलिया के नीचे दो व्यक्तियों की लाश मिलने से सनसनी, बगल में मोटरसाइकिल भी गिरी हुई मिली, जानकारी के लिए बता दें कि अइलिया गांव के पास नहर पर बनी पुलिया के नीचे जूट्टे के पासदो व्यक्तियों की लाश देखकर आसपास सनसनी फैल गई, गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अग्रेषित कार्रवाई में संलिप्त दीखी, समाचार लिखे जाने तक दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी, चर्चाओं का बाजार में कोई कह रहा है हत्या कर एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया गया है, तो कोई कह रहा है कि यह एक्सीडेंट है, अब जांच में ही पता चल पाएगा कि वास्तव में मौत किस कारण से होती है,

About Author