December 22, 2024

बदलापुर पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश घायल

Share

, जौनपुर।

थाना बदलापुर पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहो की तस्करी करने वाला शातिर अपराधी/असलहा तस्कर संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोदू घायल, गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 04 तमन्चा, 03 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतुस, 01 मिस कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल तथा जामा तलाशी से नगद 1460.00 रूपया बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर, श्री शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक-27.04.2023 को थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान,तलाश वांछित अभियुक्त व अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा थाना बदलापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर अपराधी जो अवैध असलहो का व्यापार करते है,आज बटाऊबीर शाहपुर की तरफ से अबैध असलहो की ब़डी खेप लेकर कहीं सप्लाई करने की नियत से आ रहे है, यदि जल्दी किया जाय तो उनको पकड़ा जा सकते है। इस सूचना पर प्र0नि0 बदलापुर द्वारा पुलिस टीम तैयार कर बदलापुर -शाहगंज रोड पर स्थित सरोखनपुर हाईवे अन्डर पास पुलिया के पास सघन चेकिंग लगायी गयी ,चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल तेज गति से आती दिखायी पड़ी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया जाने पर उक्त अपराधियो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही से अभियुक्त संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोदू पुत्र रविकान्त सिंह नि0 जजौली थाना भीमपूरा जनपद बलिया गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 04 तमन्चा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतुस .315 बोर , 02 खोखा कारतुस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर और 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बरंग काली बिना नम्बर प्लेट तथा जामा तलाशी से नगद 1460 रूपया बरामद हुआ तथा एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम पता-
1.संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोदू पुत्र रविकान्त सिंह नि0 जजौली थाना भीमपूरा जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष (घायल)

बरामदगी का विवरण-
1-नगद 1460/- रूपये।
2-मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्रो बरंग काला।
3- 04 तमंचा .315 बोर,03 जिंदा कारतूस .315 बोर,02 खोखा कारतूस .315 बोर व एक मिस कारतूस
अभियुक्त संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोदू पुत्र रविकान्त सिंह का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-43/15 धारा 363 भादवि थाना फेफना जनपद बलिया जौनपुर
2-मु0अ0स0 261/16 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468 भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया
3-मु0अ0स0 01/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ
4-मु0अ0स0 02/18 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली जनपद मऊ
5-मु0अ0स0 294/18 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
6-मु0अ0स0 296/18 धारा 41/411/412/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया
7-मु0अ0स0 119/18 धारा 379/411 भादवि थाना गडवार जनपद बलिया
8-मु0अ0स0 29/19 धारा 2,3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया
9-मु0अ0स0 32/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया
10-मु0अ0स0 134/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया
11-मु0अ0स0 181/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया
12-मु0अ0स0 364/22 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि व 3/4/25 आ0एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया
13.मु0अ0स0 114/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

1-प्रभारी निरीक्षक विनीत राय, थाना बदलापुर जौनपुर।
2-निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप, थाना बदलापुर जौनपुर
3-उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी घनश्यामपुर थाना बदलापुर जौनपुर।
4-उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ,हे0का0 अमित कुमार सिंह,हे0का0 छट्ठू यादव,का0 प्रदीप कुमार ,का0 अनूप कुमार सिंह ,का0 संदेश कुमार चौधरी,का0 विनोद कुमार प्रजापति थाना बदलापुर जौनपुर ।

About Author