November 17, 2025

टीबी मरीजों की खोज में बीरमपुर की सीएचओ प्रज्ञा सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि

Share


बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 अन्य सीएचओ को भी होंगे सम्मानित
वर्ष 2025 तक गांवों को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए हो रहे प्रयास

जौनपुर,
जनपद में मरीजों की खोज में मुफ्तीगंज ब्लाक के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र बीरमपुर की सीएचओ सर्वश्रेष्ठ पाईं गईं। 10 अन्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीएचओ को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी दी जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने। उन्होंने बताया कि आज विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद में जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम होंगे। साथ ही अब गांवों को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएंगे।
डीटीओ ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत 2025 तक जनपद से टीबी खत्म करने का प्रयास हो रहा है। इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायतों को ही टीबी से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों को सक्रिय कर उन्हें ही ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस समय जनपद में संचालित 210 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में से एनटीईपी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों को चिह्नित कर विश्व क्षयरोग दिवस पर 24 मार्च को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2022 में 7,473 टीबी मरीज खोजे गए और 4,567 मरीज टीबी से पूरी तरह स्वस्थ हुए। 2,602 मरीजों का उपचार चल रहा है। 2023 में अब तक 1,527 मरीज खोजे गए। सीएचओ के कार्यों का जिला क्षय नियंत्रण इकाई मूल्यांकन कर रही है।
ऐसे किया मूल्यांकन: एनटीईपी के जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल यादव ने बताया कि इन केंद्रों के कार्यों के मूल्यांकन के लिए क्षेत्र में आए मरीजों की ओपीडी के माध्यम से टीबी स्क्रीनिंग करना तथा स्क्रीनिंग के बाद ब्लाक पर उनके बलगम परीक्षण के लिए बलगम ट्रांसपोर्टेशन को आधार बनाया गया है। इसमें हर माह की 15 तारीख को होने वाले निक्षय दिवस पर ओपीडी में आए सभी मरीजों में टीबी रोग संभावित मरीज भी सम्लित किए गए हैं। मरीजों के उपचार के दौरान उनकी दवा खिलाने की निरंतरता एवं समय-समय पर फालोअप जांच कराया जाना भी सम्लित किया गया है।
प्रज्ञा यादव सर्वश्रेष्ठ: एनटीईपी के कार्यों को उच्च प्राथमिकता देने के मामले में मुफ्तीगंज ब्लाक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बीरमपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रज्ञा यादव सर्वश्रेष्ठ पाईं गईं। उन्होंने जनवरी 2023 से अब तक 1319 मरीजों की स्क्रीनिंग करते हुए टीबी के 68 संभावित मरीज की जांच कराई। निक्षय दिवस पर भी 12 संभावित मरीजों की जांच कराई। वहीं करंजाकला ब्लॉक के शिकारपुर हेल्थ वेलनेस केंद्र से मोहम्मद अहमद, जलालपुर के कनुवाई से साधना यादव, मुंगराबादशाहपुर के बड़ागांव से बृजेश यादव, बख्शा के वीरभानपुर अंबिका, महराजगंज के गद्दोपुर से प्रियंका मिश्रा, सिकरारा के फूलपुर से सोनम, सोंधी के सबरहद से शिवांगी, रामनगर के गोपालापुर से प्रीति, डोभी के बरमलपुर से दिनेश चंद सैनी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सीएचओ की जुबानी
जलालपुर ब्लाक के कनुवाई की सीएचओ साधना यादव कहती हैं कि पहले संभावित टीबी मरीजों के बलगम की जांच के लिए कागज बना कर उसे सीएचसी/पीएचसी जलालपुर भेजती थीं। तब मरीज स्वयं ही बलगम जांच कराने जाता था। इस व्यवस्था में भेजने पर अक्सर मरीज जाते ही नहीं थे। अब ट्रांसपोर्टर की व्यवस्था होने से कागज बना कर मरीज के बलगम का सैंपल भेजती हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा जांच कराने में सहूलियत मिलती है। मुफ्तीगंज ब्लाक अंतर्गत बीरमपुर की सीएचओ प्रज्ञा यादव टीबी के लिए चिन्हित व्यक्ति की हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर स्क्रीनिंग करातीं हैं। इस दौरान उनके घर वालों को जागरूक भी करती हैं।

ऐसे ही प्रयासों, व्यवस्था में सुधार तथा सीएचओ के स्तर पर टीबी मरीजों की खोज में ज्यादा सक्रियता आने से

About Author