Jaunpur news बिजली बिल वृद्धि और राशन कार्ड से नाम कटने के विरोध में किसान–मजदूरों का प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी
बिजली बिल वृद्धि और राशन कार्ड से नाम कटने के विरोध में किसान–मजदूरों का प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी
केराकत, जौनपुर। बिजली बिलों में बढ़ोतरी और राशन कार्ड से नाम काटे जाने के विरोध में सोमवार को तहसील परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा से संबद्ध खेत मजदूर किसान संघर्ष समिति ने जोरदार धरना–प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महंगाई, बढ़ते आर्थिक बोझ और सरकारी नीतियों को मजदूर–किसान विरोधी बताते हुए कड़ा विरोध जताया।
समिति के पदाधिकारियों ने बिजली बिल 2020 को तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर और किसानों पर बढ़ते बोझ को देखते हुए कृषि उपयोग में आने वाले सभी ऊर्जा स्रोतों की कानूनी गारंटी तय की जाए तथा उन्हें मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित लेबर काउंसिल संबोधन बिल को मजदूर विरोधी बताते हुए उसे तुरंत वापस लेने की मांग रखी। साथ ही देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी उठाई।
किसान समिति ने कृषि लागत के अनुरूप फसलों का उचित मूल्य तय करने, कृषि ऋण पर ब्याज में राहत देने और खेती के अनुकूल भूमि सुविधाएं सुनिश्चित करने की भी मांग की। इसके अलावा खाद्य व बीज से जुड़े प्रत्येक स्तर पर ठेकेदारी और बड़े व्यापारियों के एकाधिकार को समाप्त करने की वकालत की।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे जल्द पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
