November 17, 2025

Jaunpur news हृदयाघात से होने वाले मौतों में निश्चित ही आएगी बड़ी कमी , डॉ हरेन्द्र देव

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

हृदयाघात से होने वाले मौतों में निश्चित ही आएगी बड़ी कमी , डॉ हरेन्द्र देव

योगी सरकार के फैसले से लाखों लोगों को मिलेगा जीवनदान

इंजेक्शन के मुफ्त होने से गरीब तबके के लोगों को इलाज में मिलेगा सबसे बड़ा लाभ

जौनपुर। जिले के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि विभिन्न जागरूकता अभियानों एवं सेमिनार्स में बताया कि हार्ट अटैक जिसके न उपलब्ध होने पर हर साल लगभग दो से हजार लोगों की मौत हर जिले में असमय हो जाती है। और असमय कम उम्र में हुई मौत परिवार को छिन्न भिन्न कर जाती है । (थ्रोमॉलिसिस)समय पर लगा यह इंजेक्शन जीवन दान की तरह है।
“गरीब को यह इंजेक्शन समय से मुफ्त या कम दाम में मिले इस अभियान पर लंबे समय से विभिन्न फोरम तथा जिले में जाड़े में भी यह उपलब्ध हो सके ।
इसका प्रयास कृष्णा हार्ट केयर पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव द्वारा पिछले कई वर्षों से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से किया जा रहा था ।
डॉ सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान और संवेदन शीलता की वजह से एक महान निर्णय लेने पर पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री का आभारी है ।
इसे लगाए जाने वाले इंजेक्शन के दाम को कम करने के अभियान को सरकार ने हम सबकी प्रार्थना पर विचार किया गया है। क्योंकि पिछले दिनों लखनऊ में हुए सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इन बातों को हम लोगों ने प्रमुखता से उठाया था।
जिसे प्रदेश सरकार ने संज्ञान में लेते हुए इस पर अपना निर्णय देते हुए इस इंजेक्शन को मुफ्त मुहैया करने की पहल की। डॉ एचडी सिंह ने प्रदेश सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से जाड़ों में हृदयाघात से होने वाले मौतों में निश्चित ही कमी आएगी और मुफ्त होने से गरीब तबके के लोगों को इलाज में भी सुविधा होगी।
हालांकि वे पहले से भी इस विषय में हमेशा सेमिनार परिचर्चा जागरूकता अभियानों में जोर शोर से इस बात की मांग करते हुए कहते आ रहे हैं ।

बाक्स
डॉक्टर एचडी सिंह ने कई सेमिनार में उठाई थी यह मांग
जौनपुर। जिले के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव
सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने फेसबुक अकाउंट से इस संदर्भ में एक पोस्ट भी किया था । उन्होंने प्रदेश की लाखों जनता की मदद के लिए लोगो और मुख्यमंत्री को टैग किया था। इसके अलावा लखनऊ में आयोजित एक सेमिनार के दौरान भी उन्होंने जौनपुर जिले में इस इंजेक्शन को मुफ्त को जाड़े भर में मुहैया कराने की पहल भी किया था। प्रदेश सरकार के इस फैसले में कहीं न कहीं डॉक्टर सिंह द्वारा विभिन्न फोरम पर उठाए गए
मांग शायद सरकार तक पहुंच गई ।जिसके कारण सरकार ने इस संदर्भ में बहुत ही सराहनीय फैसला लिया। डॉ. सिंह के इस अभियान और प्रदेश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है।

About Author