Jaunpur news शव दफनाने के रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार गंभीर घायल—गांव में तनाव, पुलिस तैनात
जौनपुर शव दफनाने के रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार गंभीर घायल—गांव में तनाव, पुलिस तैनात
जौनपुर (नेवढ़िया)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में सोमवार देर शाम शव दफनाने के रास्ते को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-ही-देखते मामला मारपीट में बदल गया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी मकबूल पुत्र उस्मान के शव को दफनाने के लिए परिजन कब्रिस्तान ले जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के आकाश पुत्र रमेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उसके घर के सामने से कोई रास्ता नहीं है, इसलिए शव को दूसरे मार्ग से ले जाया जाए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और विवाद मारपीट में बदल गया।
आकाश के अनुसार जब उसने रास्ते का विरोध किया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में
- आकाश (17 वर्ष) पुत्र रमेश
- बिंदु (45 वर्ष) पत्नी रमेश
- शुभावती (65 वर्ष) पत्नी पुत्तूल
- रानी (14 वर्ष) पुत्री रमेश
गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नेवढ़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नेवढ़िया गुलाब यादव और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
