माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार के प्लान बी पर अमल शुरू

,
प्रयागराज में अतीक अहमद गैंग के बिल्डरों की 300 करोड़ की अवैध प्लाटिंग जमींदोज
प्रयागराज , 23 मार्च :
यूपी में अपराधियों और माफियाओं को जड़ से ख़त्म करने के योगी सरकार के संकल्प के प्लान बी पर अमल शुरू हो गया है । प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गैंग की सबसे मजबूत बुनियाद उसके रियल एस्टेट के काले कारोबार के साम्राज्य को जमीदोज करने की योजना पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अमल शुरू कर दिया है ।
अतीक गैंग की रियल एस्टेट की 300 करोड़ की अवैध प्लाटिंग पर बड़ा एक्शन
जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गैंग की रीढ़ की हड्डी है उसका रियल एस्टेट का वह काला कारोबार जिसके माध्यम से वह अपना अपराध तंत्र चलाता है । अतीक अहमद के गिरोह में पुलिस रिकॉर्ड में इस समय 121 सदस्य हैं । गैंग के इन सदस्यों को पालने और उन्हें एकजुट करने में अतीक पानी की तरह अपराध और अवैध तरीके से अर्जित पैसा खर्च करता है । अदालत में वकीलों की फ़ौज से लेकर सफेदपोशो तक को साधने में उसे जिस रकम की जरुरत होती है उसे पूरा करता है अतीक का रियल एस्टेट का अरबों का काला कारोबार । बिल्डर और रियल एस्टेट की इस बुनियाद पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उसके बिल्डरों की 300 करोड़ से अधिक की लागत की अवैध प्लांटिंग को नेस्तनाबूत कर दिया।
अतीक का ड्रीम प्रोजेक्ट अहमद सिटी मिला मिट्टी में
प्रयागराज शहर के करेली इलाके निर्माणधीन अहमद सिटी को माफिया अतीक अहमद का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है जिससे अर्जित कमाई उसकी आर्थिक रीढ़ थी । प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह के मुताबिक़ लगभग 300 बीघे में यह अवैध प्लाटिंग की गई थी । इसकी कीमत 300 करोड़ के करीब है । इस प्लाटिंग पर पीडीए का आज बुलडोजर चला है जिसका ले आउट पास नहीं था । अतीक अहमद के रिश्तेदार इमरान जई के नाम पर यह प्लाटिंग की गई थी । बताया जाता है कि इसके प्लाटों की बिक्री ऑनलाइन की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों में नौकरी पेशा लोगों ने ऑनलाइन यहां पर प्लाट खरीदे थे और रजिस्ट्री कराई थी।
अगले दो दिन में और होगी बड़ी कार्यवाही
माफियाओं और उनके बिल्डरों के खिलाफ जारी यह कार्यवाही लगातार दो दिनों तक और चलेगी । प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाई गयी सूची में अतीक अहमद गैंग के रियल एस्टेट से जुड़े गैंग के 21 सदस्य हैं जिनपर यह कार्यवाही हो सकती है । यह कार्यवाही अतीक अहमद के दबदबे वाले इलाके बक्शी मोढ़ा, दामूपुर, सैदपुर, बीरमपुर, लखनपुर और रावतपुर इलाकों में पीडीए की ओर से कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के फ्लोर पर माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। उसी के तहत माफियाओं की अवैध संपत्ति को जमींदोज किया जा रहा है।
