November 17, 2025

Jaunpur news विज्ञान कला प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा

Share

विज्ञान कला प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

धर्मापुर के सरैया मोड़ स्थित मालती देवी इंटर कालेज में विज्ञान कला प्रदर्शनी और बाल मेला का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं बाल मेला में फूड स्टाल पर प्रस्तुत व्यंजनों का स्वाद भी चखा गया। बाल मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन धर्मापुर के बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने बाल मेला और विज्ञान कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक मखंचु प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, डायरेक्टर एनके प्रजापति, प्रधानाचार्य सुभाष प्रजापति आदि विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About Author