November 18, 2025

एस पी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

Share


जफराबाद।नवागन्तुक एस पी अजय पाल शर्मा ने शनिवार की शाम को जनपद में आने के बाद स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया।उनके अचानक थाने में पहुंचते ही हलचल मच गई।
एस पी ने थाने में पहुंच कर थाने के सभी रजिस्टरों,अभिलेखों,मेस,थाना परिसर,बैरक, नई बनी आवासीय बिल्डिंग आदि का निरीक्षण किया।उन्होंने थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को कानून व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया।साथ ही आगन्तुक रजिस्टर व महिला हेल्प डेस्क को सही रखने का निर्देश दिया।इसके साथ ही थाने क्षेत्र के सभी अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
उनके जाने के बाद मातहतों को राहत हुई।

About Author