जलालपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने पूर्व जिला समन्वयक प्रशिक्षण जौनपुर सुरेश पांडेय का किया स्वागत

जौनपुर।जलालपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने पूर्व जिला समन्वयक प्रशिक्षण जौनपुर सुरेश पांडेय का किया स्वागत ।
आज कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन जलालपुर जौनपुर में पूर्व जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री सुरेश पांडे जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री कमलेश सिंह, रवि प्रकाश सिंह, ए आर पी देवेंद्र दुबे, दिनेश कुमार दुबे अनिल कुमार, सुमित्रा देवी, सुनील कुमार सिंह, अरुणेश मिश्रा, राजेश सिंह एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रूद्र सेन सिंह द्वारा किया गया। सभी शिक्षकों द्वारा पूर्व जिला समन्वय प्रशिक्षण के दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई। अपने उद्बोधन में पूर्व जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा कहा गया कि हम सदैव शिक्षक हितों के लिए कार्य करते रहेंगे। यदि किसी शिक्षक की कोई समस्या हो जिसका समाधान उनके द्वारा किया जा सकता है तो बिना किसी संकोच के फोन करके बुला सकता है या संपर्क करके अपनी बात का सकता है।
अंत में रवि प्रकाश सिंह द्वारा पूर्व जिला समन्वयक प्रशिक्षण का सम्मान करते हुए सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
