Jaunpur news खिली चटख धूप,मकर संक्रांति से पहले ही मिली राहत
खिली चटख धूप,मकर संक्रांति से पहले ही मिली राहत
रविवार की तरह ही सोमवार को भी सुबह से ही चटख धूप खिल गई है। सामान्यतया माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद से मौसम में सुधार होना शुरू होता है लेकिन रविवार और सोमवार के मौसम को देखकर लग रहा है कि राहत कुछ पहले ही मिल गई है। सोमवार को मौसम अच्छा होने से मकर संक्रांति के लिए लोग खरीदारी करने के लिए मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों सहित स्थानीय बाजारों में लोग खरीदारी करने पहुंचे।जिन लोगों को बहन बेटियों को खिचड़ी पहुंचाना है वे अच्छा मौसम देखकर उत्साहित रहे बाइक पर गठरी बांधकर धड़ाधड़ उन्हें पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। मछलीशहर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मछलीशहर -रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक पर पूरे दिन खिचड़ी पहुंचाने के लिए बाइक सवार फर्राटा भरते नजर आये।यह विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव का दृश्य है जहां खिली धूप में दूर दूर तक कोहरे और धुंध का नामोनिशान नहीं दिख रहा है। हवाओं के चलते हल्की गलन पूरे दिन बनी रही।ठंड और गलन के चलते परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है और 15 जनवरी को शासन की ओर से मकरसंक्रांति का सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।ऐसे में बच्चे पतंगबाजी कर अच्छे मौसम का आंनद उठा रहे हैं।
